भारत में reddit और telegram जैसी वेबसाइट्स पर लग सकता है बैन, जानें क्यों है ऐसा

भारत में इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां Reddit और Telegram जैसी वेबसाइट्स और ऐप को अपने नेटवर्क पर हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकती हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक भारत में इंटरनेट प्रदाता ग्रुप ने कॉमेडी साइट कॉलेज ह्यूमर को बंद ब्लॉक भी कर दिया है, हालांकि Reddit और टेलीग्राम को अभी भी एक्सेस किया जा सकता है, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इन वेबसाइट्स को क्यों ब्लॉक किया जा रहा है।

reddit और telegram जैसी वेबसाइट्स

वहीं हाल के कुछ दिनों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि रेडिट, मैसेजिंग सेवा वाली साइट टेलीग्राम और कॉमेडी साइट कॉलेज ह्यूमर को कई इलाको में कई बार बंद किया गया है। वहीं कॉलेज ह्यूमर तो अभी भी ब्लॉक्ड ही है।

कॉलेज ह्यूमर को डेस्कटॉप पर एक्सेस करने पर मैसेज मिल रहा है कि भारत सरकार और दूरंसचार मंत्रालय की ओर से मिले आदेश के बाद इस साइट को ब्लॉक कर दिया गया है।

इस मामले पर बोलते हुए इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन के एक्जिक्यूटिव अपर गुप्ता ने कहा, ‘यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या हो रहा है। कई वेबसाइट्स को तो बिना किसी नोटिफिकेशन के ही ब्लॉक कर दिया गया है।’

उन्होंने आगे कहा कि जनवरी 2019 से लेकर अब तक 250 वेबसाइट्स को जियो, एयरटेल और हैथवे के नेटवर्क पर ब्लॉक किया गया है।

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ शिकायत भी की है। स्क्रीनशॉट में साफ-साफ दिख रहा है कि वेबसाइट खोलने पर यूजर्स को मैसेज मिल रहा है कि भारत सरकार और दूरसंचार मंत्रालय की ओर से मिले आदेश के बाद इस साइट को ब्लॉक कर दिया गया है।

वहीं इस मामले पर जियो और हैथवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Video : पहले चरण के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज…यूपी- उत्तराखंड में प्रचार ने पकड़ा जोर…

वहीं एयरटेल ने कहा है कि वे एक खुले इंटरनेट का समर्थन करते हैं और बिना किसी आधिकारिक आदेश के वे अपने नेटवर्क पर किसी भी साइट या कंटेंट को ब्लॉक नहीं करते हैं। वहीं रेडिट ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि इससे पहले रशिया और इरान में टेलीग्राम को ब्लॉक किया जा चुका है।

बता दें कि फ्री में फिल्में डाउनलोड करवाने वाली टोरंट साइट को पहले ही भारत में बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा अश्लील वीडियो दिखाने वाली कई वेबसाइट्स को भी एटरटेल, जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने अपने नेटवर्क पर ब्लॉक कर दिया है।

LIVE TV