भारत में Carnival MPV लांच की तैयारी में Kia Motors, इनोवा क्रिस्टा को देगी कड़ी टक्कर

जानीमानी कंपनी Kia Motors ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना दबदबा भारत में कायम करने की पूरी तैयारी में हैं. कंपनी भारत में  नई Carnival MPV  लाने की तैयारी में है. अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लान्च करने की तैयारी में है. कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी भारतीय बाजार में  इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर देगी. देशों में इस कार को Sedona नाम से भी बेचा जाता है.

Carnival MPV

इनोवा से है बेहतर है कार्निवल-

कार्निवल की लंबाई 5,115 mm, चौड़ाई 1,985 mm, ऊंचाई 1,740 mm और वीलबेस 3,060 mm है. इनोवा के मुकाबले यह एमपीवी 420 mm ज्यादा लंबी और 150 mm ज्यादा चौड़ी है. इनोवा की ऊंचाई कार्निवल से 55 mm ज्यादा है, जबकि कार्निवल का वीलबेस 310 mm अधिक है. इस हिसाब से यह गाड़ी इनोवा से थोड़ी बड़ी दिखाई देती है.

इंजन भी है दमदार- 

इस गाड़ी को भारतीय बाजार में BS-6 मानक के अनुरूप ही बेचा जाएगा. कार्निवल में BS-6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार्निवल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. हालांकि अन्य देशों में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है. यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

खुशखबरी! आईडिया – वोडाफोन के ग्राहकों को मिल रहा हैं बड़ा तोहफा , Jio को भारी नुकसान…

इंटीरियर भी होगा बेहतरीन-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार्निवल 7, 8 और 11 सीट लेआउट में बिक रही है. हालांकि माना जा रहा है कि भारत में यह सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में ही लांच हो सकती है. इसके टॉप वैरियंट में दूसरी लाइन में जाने के लिए कैप्टन सीट्स हो सकती हैं. यह सीट पूरी तरह फोल्ड होगी. इससे तीसरी लाइन में जाने के लिए यात्रियों की परेशानी नहीं होगी.

LIVE TV