भारत में लॉन्च होगी बीगौस की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या होगी इनकी कीमत

आरआर ग्लोबल के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले धड़े बीगौस ने भारतीय बाज़ार में दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की घोषणा की है। आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत के लिए और भारत में ही बनाया जा रहा है। दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा कंपनी ने देश में अपने डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार का ऐलान भी किया है।

इस दीपावली तक कंपनी मैजूदा 13 शोरूम्स की संख्या को 35 तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मार्च 22 तक कंपनी का लक्ष्य 100 से ज़्यादा शोरूम खोलने का है। कंपनी ने पुष्टि की है कि दोनों नई बीगौस इलेक्ट्रिक दो-पहिया की बिक्री 2021 की अंतिम तिमाही में शुरू की जाएगी। बीगौस महाराष्ट्र में पुणे के नज़दीक स्थित अपने चाकन प्लांट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उत्पादन करेगी। नए प्लांट में 100 प्रतिशत घरेलू पुर्ज़ों के साथ इन ई-स्कूटर का उत्पादन होगा और यह स्कूटर की मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक रेन्ज होगी। फिलहाल नए वाहनों की जानकारी को लेकर कंपनी ने चुप्पी साधी हुई है जिसकी इसकी कीमत पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

भारत में फिलहाल बीगौस बी8 और ए2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। इनमें ए2 लैड-ऐसिड बैटरी वर्जन की एक्सशोरूम कीमत रु 52,499 है जो लीथियम-आयन बैटरी मॉडल के लिए रु 67,999 तक जाती है। बी8 लैड-ऐसिड बैटरी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 62,999 है, वहीं इस स्कूटर के साथ लीथियम आयन बैटरी पैक लगने पर इसकी कीमत रु 82,900 हो जाती है। बीगौस बी8 के साथ 1.9 किलोवाट मोटर लगाई गई है जो 94.6 एनएम पीक टॉर्क बनाती है, इसकी अधिकतम रफ्तार 50 किमी/घंटा है और एक चार्ज में इसे 70 किमी तक चलाया जा सकता है। बीगौस धीमी रफ्तार वाली स्कूटर है जिसकी रेन्ज 75 किमी है और इसे 25 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाया जा सकता है।

LIVE TV