भारत में लॉन्च हुई Tata की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। आजकल के प्रदूषण भरे युग में लोग पर्यावरण संरक्षण पर जोर दे रहें। इसके लिए लोग लगातार ऐसे विकल्प की तलाश कर रहें है जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिले और देश में बढ़ते प्रदूषण का स्तर कम हो। इस सिलसिले में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर लगातार बल दे रहें है। इसी कड़ी में टाटा ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है।

जी हां, Tata Tigor EV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और ये XM और XT वेरिएंट में लॉन्च की गई है। इनकी कीमत क्रमश: 9.99 लाख रुपये और 10.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली, TCS और सरकारी FAME इन्सेंटिव शामिल) में रखी गई है। टाटा ने दावा किया है कि इस कार को सिंगल चार्ज में 142km तक चलाया जा सकेगा। यह 6 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं 15kW के फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ बैटरी पैक थ्री-ईयर/1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

Tigor EV को फिलहाल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है और FAME सब्सिडी केवल उन व्हीकल्स को मिलेगी जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल की जाएंगी या जो कमर्शियल इस्तेमाल के लिए रजिस्टर की जाएंगी। Tigor EV को FAME इंडिया स्कीम फेज-II के तहत 1.62 लाख रुपये सरकारी इन्सेंटिव दिया गया है।

टाटा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक तीन एक्सटीरियर कलर्स ऑफ्शन्स में उपल्ब्ध होगें- वाइट, सिल्वर और ब्लू।

टेरेसा की पुतिन को नसीहत, ‘गैरजिम्मेदार’ गतिविधि बंद करें

इसमें बेसिक सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे- डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ओवर स्पीडिंग अलार्म और 1 जुलाई से अनिवार्य होने वाले सारे नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। तो तैयार हो जाइए टाटा की एस नई कार की सवारी के लिए।

LIVE TV