भारत में लॉन्च हुई 2019 Toyota Fortuner, ये है इसकी सबसे शानदार खासियत…

नई दिल्ली। Toyota India ने भारत में 2019 Fortuner को अपडेट कर लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 27.83 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 33.60 लाख रुपये तक जाती है। Fortuner भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है।

इसके साथ ही आपको बता दें, कि Toyota ने Fortuner में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। Toyota Fortuner साल 2009 में लॉन्च हुई थी।

ये है नया

2019 Fortuner के इंटीरियर में नया कलर थीम दिया गया है। इसके सीट्स में भी बदलाव किए गए हैं। 2019 Fortuner में हीट रेजिस्टेंट शीशे लगाए गए हैं। सीधी भाषा में समझें, तो नई Fortuner के शीशों को इस तरह बनाया गया है कि, कार में बैठे यात्री और ड्राइवर को पहले के मुकाबले कम गर्मी का अहसास होगा।

ऐसे में गर्म इलाकों में यह कार एक अच्छा विकल्प बन सकती है। हालांकि, यहां ध्यान देना जरूरी है कि ये सारे फीचर्स डीजल वेरिएंट्स में ही मिलेंगे। इन डीजल वेरिएंट्स में 4×2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 4×4 मैनुअल ट्रांसमिशन और 4×4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं।

परफॉर्मेंस

मैकेनकली 2019 Toyota Fortuner डीजल में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 2019 Toyota Fortuner Diesel में पावर के लिए 2.8-लीटर 4-सिलिंडर डीजल मोटर दिया गया है।

इसका इंजन 3400 आरपीएम पर 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 1400 से 2600 आरपीएम पर 420 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

राहुल ने दिया गरीबी हटाओ का नारा, प्रणब मुखर्जी ने की उद्योगपतियों से ये अपील

इसके साथ-साथ Toyota Fortuner का 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन 166 PS की मैक्सिमम पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

LIVE TV