भारत में लांच हुआ Honda Activa 5G का लिमिटेड एडिशन, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। Honda Activa 5G का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने Activa 5G के लिमिटेड एडिशन में 10 नए प्रीमियम स्टाइल दिए हैं। बता दें कि 110 सीसी सेगमेंट में Activa 5G कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है।

कंपनी ने इसे दो नए ड्यूल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें Pearl Precious White के साथ Matte Selene Silver और Strontium Silver Metallic के साथ Pearl Igneous Black शामिल है। इस नए Honda Activa 5G Limited Edition में नए स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ब्लैक रिम्स, क्रोम मफलर कवल और पूरी तरह से ब्लैक्ड आउट इंजन दिया है। Honda Activa 5G Limited Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 55,032 रुपये है।

इसके परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो, इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए नया 109.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

आपको बता दें कि Honda Activa 5G भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। कम कीमत पर ये आपको अच्छा माइलेज देती है।

Video : आज नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

इसमें पहले की तरह 124.6cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 10.16bhp का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। तो तैयार हो जाएं इस शानदार स्कूटर के लिए।

LIVE TV