भारत में रूस के राजदूत के निधन पर सोनिया ने जताया गहरा शोक

भारत में रूस के राजदूतनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए इसे अपने परिवार की व्यक्तिगत क्षति करार दिया। रूसी दूतावास में मिनिस्टर-काउंसेलर अनातोली वी.करगापोलोव को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, “रूसी राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन की निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा आघात पहुंचा।”

उन्होंने कहा, “उनका बड़े दिल वाला व्यक्तित्व व भारत के प्रति उनके मन में अगाध प्रेम ने हमारे देश में कई लोगों का दिल जीता। यही नहीं, उनके बेहतरीन कूटनीतिक कौशल के लिए समस्त राजनीतिक फलक से उन्हें प्रशंसा मिली।”

सोनिया गांधी ने कहा कि कदाकिन ने भारत-रूस के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए पहले ही कई दशक भारत में बिता दिए। साल 2009 में वह दोबारा भारत के राजदूत के रूप में लौटे थे।

उन्होंने कहा, “उनके लिए भारत दूसरे घर जैसा था।”

सोनिया ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के साथ कदाकिन के बेहद अच्छे संबंध थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।

कुछ दिनों से बीमार कदाकिन का गुरुवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

LIVE TV