भारत में जल्द लॉन्च होगा,Xiaomi का Mi 30W Wireless Charger,जानें पूरी खबर…

नई दिल्ली। भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है Xiaomi का Mi 30W Wireless Charger।चीन की स्मार्टहोने निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया Mi 30W वायरसलेस चार्जर को लॉन्च किया है।ऐसा बताया जा रहा है कि यह सबसे फास्ट चार्जर माना जा रहा है।इसमें आपको बहुत सारे बेहतरीन सुविधा भी मिलेगी।

 

कीमत –Xiaomi के नए Mi 30W वायरसलेस चार्जर की कीमत 2,999 रुपये रखी है, हालांकि,प्री-बुकिंग के दौरान यह चार्जर सिर्फ  1,999 रुपये की कीमत में मिलेगा. कंपनी इस चार्जरकी बिक्री 18 मई से शुरू करेगी. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन-नए Mi 30W वायरसलेस चार्जर में कूलिंग फेन दिया है जिससे जो भी स्मार्टफोन चार्ज होगा उसके गर्म होने की संभावना कम रहेगी, इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए 5 लेयर का इस्तेमाल किया है, ताकि करंट न लगे और सुरक्षित इसका इस्तेमाल किया जा सके. कंपनी के मुताबिक यह चार्जर महज 76 मिनट में स्मार्टफोन को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज कर सकता है।

फेसबुक ने मैसेंजर रूम और वीडियो कॉलिंग एक साथ लाने की तैयारी में…

इससे पहले कंपनी ने Mi True Wireless Earphones 2 को लॉन्च किया था. यह डिवाइस व्हाइट कलर वेरिएंट में उतारा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी है, लेकिन यह  स्पेशल ऑफर के तहत 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह ऑफर 12 मई से 17 मई तक के बीच उपलब्ध होगा. इस डिवाइस को यूजर्स mi.com, Mi Home और Amazon India से ख़रीदा जा सकता हैं।

 

नए Mi True Wireless Earphones 2 में लगी बैटरी फुल चार्ज में 4 घंटे का लिस्निंग टाइम देगी जबकि केस के साथ 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. इस डिवाइस में दिए गए बटन की मदद से म्यूजिक को कंट्रोल करने के अलावा कॉल रिसीव भी कर सकते हैं, इसमें वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं. डिजाइन के मामले में यह बहुत ज्यादा नया नहीं है. प्रत्येक हेडसेट का वजन 4.5 ग्राम, केस का वजन 50 ग्राम है।

LIVE TV