भारत में जल्द दस्तक देगा Poco M2 Pro स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर

Poco ने अपने ​आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसमें जानकारी दी गई है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Poco M2 Pro को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के किसी फीचर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन Flipkart पर जारी किए गए टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का उपयोग किया जाएगा।

Flipkart पर फोन की टीजर इमेज भी दी गई है जिसके बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। जैसा कि Redmi Note 9 Pro Max में देखा गया था। इसके अलावा Flipkart पर एक सवाल भी दिया गया है ​जिसका जवाब देने में यूजर्स को Poco M2 Pro जीतने का मौका मिलेगा। यह सवाल है: ‘Get Ready to Feel the Surge with Charging’ इसमें खाली जगह पर सही शब्द भरने पर आप Poco M2 Pro प्रो जीत सकते हैं। इसका जवाब इसके साथ ही दिए गए वीडियो में मिलेगा।

पिछले दिनों यह स्मार्टफोन Xiaomi India की वेबसाइट पर RF exposure सेक्शन में मॉडल नंबर M2001J2I नाम ​से लिस्ट किया गया था। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को 1.6 किलोग्राम होगा। हालांकि किसी फीचर के बारे में खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन कुछ ​लीक्स का कहना है कि Poco M2 Pro भारत में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश होगा। साथ ही कंपनी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह अपना पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी भारत में लॉन्च करेगी।

LIVE TV