भारत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सुपरमाॅडल 2016 में जोसफिन टन ने मारी बाजी

international-supermodel-2016_landscape_1458734752_56f72794a803bएजेन्सी/दुनिया के 29 प्रतिभागियों ने आकर भिन्न-भिन्न भागों में जैसे ‘इंट्रोडक्शन सेक्शन इवनिंग’ ‘गाउन कम्पटीशन’ और’स स्विमसूट कम्पटीशन’ में एक दूसरे ने बड़ चढ़कर भाग लिया। जबिक 15 प्रतिभागियों को गैंड ग्रेंड फिनाले के लिए चुना गया। जो अलग-अलग देश की थी। भारत में पहली बार बार माॅडल की खोज का यह समारोह रखा गया इस समारोह को थाईलैंड की एक कंपनी ने आयोजित करवाया था।

आपकों बता दे कि गुडगाॅंव के किंगडम आॅफ ड्रीम्स में आयोजित 21 मार्च को अंतराष्ट्रीय सुपर माॅडल 2016 की प्रतियोगिता में मलेशिया की जोसेफिने टन ने ताज हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर रूस की अलिसा मनेनोक रही है। और भारत की दिव्या सैनी पांचवे स्थान पर रही।

इस ग्रैंड फिनाले की रात में हर महाद्वीप के सबसे बेस्ट प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया। जिन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया उनका नाम नीचे सूची में आप देख सकते है। 

सुपरमाॅडल आॅफ अमेरिकाः यू,एस,ए
सुपरमाॅडल आॅफ यूरोपः डेनमार्क
सुपरमाॅडलआॅफ एशियाः एशिया पसिफिकः कोरिया
सुपरमाॅडल आॅफ अफ्रीकाः इथियोपिया
इस तरह से यह आॅवार्डस दिए गयें और इसके बाद भी कुछ खास अवार्डस  दियें गयें।

LIVE TV