भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को ‘कोवैक्सीन’ देने से किया इनकार, मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप सामने आया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने भारत बायोटेक पर आरोप लगाते हुए टीका ना देने की बात कही। उन्होंने दावे के साथ कहा कि भारत बायोटेक ने उन्हें कोवैक्सीन टीके देने से साफ इनकार कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि “दिल्ली में कोवैक्सीन की टीके खत्म होने की वजह से हमें इसके केंद्र बंद करने पड़े। हमने भारत बायोटेक से 1.34 करोड़ खुराकें मांगी थी लेकिन कंपनी ने मना कर दिया है। आखिर में अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को इस पर ध्यान देना चाहिए और वैक्सीन के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए।”

LIVE TV