भारत-बांग्लादेश मैच पर उठी FIXING की उंगली

336935-19-3-2015-icc-ind-band-gh17-oएजेन्सी/मौजूदा टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में फिक्सिंग की उंगली उठने लगी है।  इस मैच में फिक्सिंग की आशंका की बात यहां तक बढ़ गई है कि पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने इस सिलसिले में जांच की मांग कर डाली है।  

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर और मौजूदा पाकिस्तान-ए टीम के कोच तौसीफ अहमद ने भारत और बंगलादेश के बीच हुए ट्वेंटी 20 मैच में फिक्सिंग की संभावना जताई है। उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है। 

तौसीफ ने पाकिस्तान के एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ”जिस तरह मैच का अंत हुआ, मुझे वह सही नहीं लगा। मेरे ख्याल से आईसीसी समेत अधिकारियों को इस मैच की जांच करनी चाहिए।”

पाकिस्तान के लिए 34 टेस्ट और 70 वनडे मैच खेलने वाले 57 वर्षीय तौसीफ ने कहा, ”बांग्लादेश अब अनुभवी टीम बन चुकी है। क्रीज पर उस समय अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद थे। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने मैच टाई कराकर बड़ा शॉट खेलने के बारे में क्यों नहीं सोचा। मैं बस चाहता हूं कि जांच हो और मामला स्पष्ट हो जाए।”

तौसीफ ने कहा, ”अच्छा होगा अगर आईसीसी इस मैच पर ध्यान दे और जांच के आदेश दे। हर कोई जानता है कि आजकल क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैच की जांच कराने में कोई बुराई नहीं है।”

गौरतलब है कि भारत और बंगलादेश के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 मार्च को खेले गए इस बेहद रोमांचक मैच को टीम इंडिया ने एक रन से अपने नाम कर लिया था।

LIVE TV