भारत-पाकिस्तान ने चीन में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मिलाया हाथ

CHINA_57219bfec6bacएजेंसी/  नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड अब मिलकर चीन में क्रिकेट के स्तर को बेहतर बनने पर काम करने के लिए तैयार हो गए हैं. दुबई में ICC की बैठक में सदस्य देशों को चीन में क्रिकेट की हालत के बारे में बताया गया.चीन भी ICC का एफ़िलेट मेंबर है. और चीन में 80,000 क्रिकेट के खिलाड़ी हैं जिनमें 35000 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं. आप को बता दें कि भारतीय क्रिकेट संघ ने 2009 में चीन को 20 लाख रुपए के क्रिकेट इक्विपमेंट भेजे थे.

चीन के महिला और पुरुष टीम के राष्ट्रीय कोच राशिद ख़ान बताते हैं कि लोगों को वहां पहले बल्ला पकड़ने में भी मुश्किल होती थी.लेकिन अब धीरे धीरे यहाँ सुधर हो रहा है और लोग क्रिकेट में रूचि ले रहे हैं.

दुबई में ICC की बैठक में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया कि चीन की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड T20 2016 में क्वालिफ़ाई करने से ज़रा सी चूक गई थी.ऐसे में इसे बढ़ावा देना बहुत जरुरी है.

LIVE TV