भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में आड़े आ रहा आतंकवाद : जयशंकर

भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली| भारत-पाकिस्तान के रिश्ते के इस समय सबसे रोड़ा  आतंकवाद बना हुआ है।

विदेश सचिव एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद मुख्य मुद्दा है।

यह दोनों देश के बीच बेहतर संबंध बनाने में मुश्किल खड़ी कर रहा है।

भारत-पाकिस्तान और बीच में आतंकवाद

जयशंकर यहां फॉरेन कारस्पांडेंट्स क्लब को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि आतंकवाद का मुद्दा रिश्तों के बीच इतना केंद्र में है कि रिश्तों का विकसित होना मुश्किल बनाता है।

उन्होंने कहा कि दक्षेस के सभी देश क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दों पर आगे बढ़ने को सहमत हैं लेकिन पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देश को एक मुश्किल क्षेत्रीय साझीदार बना रहा है।

उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास इस क्षेत्र में एक असाधारण देश है जिसका आतंकवाद पर अलग नजरिया है।

यह हम सभी के लिए उसे एक मुश्किल साझीदार बनाता है।

LIVE TV