भारत ने दिया दुनिया को कोरोना वॉयरस! चीन ने इस तरह खोली पोल

भारत-चीन के बीच लद्दाख की सीमा को लेकर विवाद जारी है। इस बीच चीन के द्वारा कई चालें चली गईं लेकिन भारत की तरफ से भी उसे करारा जवाब दिया जाता है। इसको देख चीन आए दिन अपनी बौखलाहट को साबित करने के लिए कुछ न कुछ हरकत करता ही रहता है। बता दें कि इन दिनों चीनी वैज्ञानिकों के द्वारा एक आजीबोगरीब दावा किया जा रहा है। दावे के अनुसार चीन का कहना है कि कोरोना वायरस भारत से निकलकर पूरी दुनिया में फैला है। आपको बता दें कि बीते वर्ष कोविड-19 का पहला मामला चीन के वुहान में दर्ज किया गया था जो की पूरी दुनिया जानती है। ऐसे में चीन के इस दावे ने दुनिया को उस पर हंसने का मौका दे दिया है।

यदि बात करें चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस की तो उसकी एक टीम का दावा है कि कोविड-19 का पहला मामला भारत में दर्ज किया गया था। साथ ही उसने बताया कि यह घातक वॉयरस भारत में एक जानवर के द्वारा किए गए दूषित पानी के जरिए इंसान में पहुंचा था। जिसके बाद यह वॉयरस भारत से वुहान आ गया। वहीं चीन के इस बड़बोलेपन का जवाब देते हुए ब्रिटेन के एक्सपर्ट्स ने इस दावे को बेबुनियाद बताया साथ ही दावे को खारिज कर दिया। चीन के इस मजाक पर ग्लासगो यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट डेविड रॉबर्टसन ने चीनी वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए शोध को दोषपूर्ण कहा।

आपको बता दें कि चीन ने कोरोना वॉयरस को लेकर ना ही सिर्फ भारत बल्कि कई देशों पर अंगुली उठा चुका है। इस से पहले चीन बिना किसी ठोस सबूत के कोरोना वॉयरस को लेकर अमेरिका व इटली पर आरोप लगाते हुए उनसे भिड़ गया था। माम देशों पर चीन इस तरह के आरोप लगा चुका है लेकिन भारत पर चीन ने तब निशाना साधा जब चीन की लद्दाख सीमा पर हर चाल का उसे करारा जवाब दिया जा रहा है। ऐसे में चीन भारत को इस तरह से दुनिया की नजरों में गिराना चाह रहा है।

LIVE TV