भारत ने जापान को 2-1 से हराया

hockey-1459955495एजेन्सी/एजेन्सी/इपोह (मलेशिया)। भारत ने अपने से कमजोर प्रतिद्वंदी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन जापान को 2-1 से हरा दिया। 

भारत की ओर से युवा ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 24वें, कप्तान सरदार सिंह ने 32वें मिनट में गोल किया वहीं जापान की ओर से एक मात्र गोल किताजातों ने 17वें मिनट में किया। 

जपान की ओर से 17वें मिनट में किए गोल की वजह से भारतीय खेमा दबाव में आ गया। भारतीय टीम को जवाबी हमले में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने 24वें मिनट में उसे गोल में तब्दील कर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने 32वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी। 

दूसरे हाफ में टीम ने शानदार वापसी की: ओल्टमैंस 

सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा कि मजबूत टीमों के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होता लेकिन दूसरे हॉफ में टीम ने शानदार वापसी की। 

भारतीय टीम ने बुधवार को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में जापान को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की है। मैच के बाद टीम के कोच ओल्टमैंस ने कहा, टूर्नामेंट में मजबूत टीमों के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होता है लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। इस वजह से हम दूसरे हाफ में गोल दागने में सफल रहे।

कोच ने कहा, मैच के अंत में हमने रणनीति में बदलाव किया और जीत हासिल की जो टीम के लिए काफी अहम है। जापान ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उनकी टीम में कई युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अपना शतप्रतिशत योगदान दिया। इसलिए उनकी भी प्रशंसा की जानी चाहिए। 

भारत अब अपना अगला मैच 7 अप्रेल को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। 

LIVE TV