भारत ने चीन के दो और बड़े ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने का लिया फैसला…

चीन के खिलाफ भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक के तहत भारत सरकार ने चीन के दो सबसे बड़े ऐप्स विबो (Weibo) और बैदू सर्च ( Baidu Search) को भारत में ब्लॉक कर दिया है। इन्हें ट्विटर और गूगल का विकल्प माना जाता है। जल्द ही इन ऐप्स को गूगल ऐप स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर से हटा लिया जाएगा। टाइम्स इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से भी कहा गया है कि वे इन ऐप्स को ब्लॉक कर दें। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि विबो और बैदू उन 47 ऐप्स में शामिल हैं, जिन्हें भारत सरकार ने 27 जुलाई को बैन कर दिया था। साथ ही यह भी कहा कि सरकार और भी ऐप्स को बैन करने पर विचार कर रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी का भी विबो पर एकाउंट था, लेकिन उन्होंने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच बंद कर दिया था। पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प की पृष्ठभूमि में सरकार ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया था, जिसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हैलो, लाइकी, शेयर इट, वी चैट, कैम स्कैनर और Mi कम्युनिटी जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल थे। इसके बाद सरकार ने 47 और ऐप्स को बैन कर दिया था। 

59 ऐप्स को 29 जून को बैन किया गया था। इसके बाद सरकार ने 47 और ऐप्स को बैन करने की जानकारी दी, लेकिन इस बार लिस्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया था। इनमें अधिकतर पहले बैन किए गए 59 ऐप्स के लाइच वर्जन और क्लोन्स थे, जैसे टिकटॉक लाइट, शेयर इट लाइट, कैमस्कैनर एचडी, बायोलाइव लाइट, लाइकी लाइट आदि। सरकार ने इन ऐप्स को बैन करते हुए इन्हें देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरनाक बताया था। 

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार 275 और चाइनीज ऐप्स को बैन करने की तैयारी में है, जिनमें PUBG और बाइटडान्स के Resso जैसे ऐप्स शामिल हैं।

LIVE TV