भारत को चीन ने क्यों कहा ‘लुभाने वाली खूबसूरत महिला’ ?

narendra-modi-and-xi-jinping_5714afccbd365एजेंसी/ बीजिंग : चीन की सरकारी मीडिया ने भारत के खिलाफ परोक्ष रुप से कमेंट किया है। अमेरिका के साथ किए गए लॉजिस्टिक अग्रीमेंट के समझौते पर चीन ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि दोनों देशों के बीच अविश्वास के कारण प्रस्तावित समझौता रुका हुआ है। क्यों कि भारत एक खुबसूरत महिला बनना चाहता, जिसे देखकर सभी लुभाए। खासकर अमेरिका और चीन।

सोमवार से भारतीय रक्षा मंत्री चीन यात्रा पर है। यात्रा के पहले दिन उन्होने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की। इसी बीच ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा कि उनके पारंपरिक अविश्वास के बावजूद भारत-अमेरिका के गठबंधन की अटकलें लगाना महाशक्तियों के बीच झूलने वाले देश की भूमिका निभाने की भारत की महत्वाकांक्षा को स्पष्ट रूप से कम करके आंकना है।

इस लेख का शीर्षक दिया गया है एलएसए हस्ताक्षर को रोक रहा है भारत-अमेरिका का रणनीतिक अविश्वास। लेख में आगे लिखा गया है कि भारत के लिए यह कोई पहली बार नहीं है। हम अब भी याद कर सकते है कि कैसे भारत ने अपनी कूटनीतिक चतुराईके कारणकिस तरह शीत युद्ध के दौरान दो प्रतिद्धंद्धी के बीच विशेष भूमिका हासिल की थी।

पिछले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने गोषणा की थी कि वह और उनके भारतीय समकक्ष ने इस मामले में सैद्धांतिक सहमति जताई है कि लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौते (एलएसए) संबंधी सभी मसलों को सुलझा लिया गया है।

LIVE TV