भारत के सेना प्रमुख की चेतावनी, कहा “सीमा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात”

भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने देश में सभी की चिंताओं को बढ़ा दिया है. बुधवार को अपने जारी बयान में सेना प्रमुख बिपिन रावत का कहना है कि सीमा पर हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं. लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं. जहाँ देश एक तरफ आंतरिक विद्रोह की आग से जूझ रहा है वहीँ दूसरी तरफ अगस्त में अनुच्छेद 370 के ख़त्म होने के बाद से पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.

भारत के सेना प्रमुख

सीमा पर बिगड़ सकते हैं हालात-

अगस्त में अनुच्छेद 370 के कुछ पदों के ख़त्म किये जाने को लेकर पाकिस्तान पहले ही आग बबूला है. और सीमा पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. ऐसे में सीमा पर पाक की तरफ से लगातार संघर्ष विराम जारी है.
आपको बता दें कि 31 दिसंबर 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद घाटी में सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद से निपटने में त्वरित कार्रवाई की नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
LIVE TV