भारत के बाद अब अमेरिका ने उठाया चीन के खिलाफ यह सख्त कदम

नई दिल्ली. भारत के बाद अब अमेरिका ने भी चीनी एप टिकटॉक और वीचैट को बंद करने के आदेश दिए हैं। दरअसल अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट के मालिकों के साथ किसी भी ‘लेनदेन’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके  साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में टिकटॉक को बैन करने के लिए 15 सितंबर  2020 की समयसीमा तय कर दी है।

आपको बता दें, ट्रंप ने गुरूवार 6 अगस्त 2020  को टिकटॉक और वीचैट को 45 दिनों के अंदर बैन करने के आदेश दिए हैं। खबरों के मुताबिक, इन एप्स को बैन करने के आदेश पर हस्‍ताक्षर करने  के बाद ट्रंप ने कहा कि इन एप्स को बैन करना ज़रूरी है क्‍योंकि ‘अविश्‍वसनीय’ ऐप जैसे टिकटॉक से डेटा का इकट्ठा किया जाना देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

LIVE TV