भारत के परीक्षण को नासा ने कहा खतरनाक, आनंद महिंद्रा ने यूं ली चुटकी

नई दिल्ली। भारत के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने नासा के मिशन शक्ति परीक्षण को भयावह बताने पर अमेरिका की जमकर आलोचना की है। नासा ने भारत के एंटी सेटेलाइट मिसाइल परीक्षण को खतरनाक बताया था जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने अमेरिका को हिपोक्रेट करार दिया है।

महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा, “A case of the pot calling the kettle black.” (सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 900 छेद!)। आनंद के ट्वीट पर करीब 8000 लाइक्स और 2000 रिट्वीट्स हो चुके हैं। नासा के मुताबिक, भारत के लो ऑर्बिट में 300 किमी की ऊंचाई पर सेटेलाइट मार गिराने के बाद अंतरिक्ष में 400 टुकड़ों का मलबा फैल गया है और इससे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के अंतरिक्षयात्रियों के लिए खतरा पैदा हो गया है।

महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा, ऐसा देश जिसने पिछले दशकों में अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा कचरा पैदा किया है, उसका इस तरह का बयान देना वाकई साहसिक है।

यूएस कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शानहान ने कहा था, हम सभी अंतरिक्ष में हैं, वहां उथल-पुथल ना मचाएं। इस प्रतिक्रिया को भारत को विनम्र चेतावनी के तौर पर देखा गया था। अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि परीक्षण के बाद हुए 250 टुकड़ों को वह ट्रैक कर रहा है।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि भारत ने लो ऑर्बिट में परीक्षण किया है जिससे पैदा हुआ कचरा अपने आप जलकर नष्ट हो जाएगा।

इसरो चेयरमैन के सीनियर एडवाइजर तपन मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वैज्ञानिक ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे भारत को शर्मिंदगी उठानी पड़े. उन्होंने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति प्रयोग से हुआ कचरा अगले 6 महीनों के भीतर जलकर खत्म हो जाएगा।

LIVE TV