भारत के परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल से सबक ले पाक

भारतवाशिंगटन| परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की जून में होने जा रही बैठक के संदर्भ में अमेरिका का कहना है कि उसे उम्मीद है कि पाकिस्तान भारत के नागरिक परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल को समझेगा।

भारत से लेनी चाहिए सीख

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क सी.टोनर ने शुक्रवार को नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा, “यह हथियारों की दौड़ या परमाणु हथियारों की दौड़ की तरह नहीं है। इसलिए पाकिस्तान निश्चित रूप से इसे समझेगा।”

उनसे भारत को एनएसजी की बैठक के दौरान इसमें भारत को भी शामिल किए जाने के बारे में सवाल किए गए थे। उन्होंने कहा, “यह नागरिक ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के बारे में है और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इसे समझेगा।”

टोनर ने कहा कि एनएसजी की जून में होने वाली बैठक में समूह में नए सदस्यों के जुड़ने की संभावाओं पर विचार-विमर्श आंतरिक मुद्दा है| उन्होंने कहा, “मुझे इसके बारे में अधिक नहीं कहना। मुझे लगता है कि यह सामान्य बैठक है, न कि कोई विशेष बैठक।”

LIVE TV