भारत के कड़े फैसलों से बौखलाए पाक ने शुरू किया सैन्याभ्यास

कड़े नई दिल्ली | अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हुई किरकिरी और भारत द्वारा उठाये गए कड़े फैसलों से बौखलाए पाकिस्तान ने राजस्थान से सटी सीमा के पास युधाभ्यास शुरू कर दिया है |इस अभ्यास के बाद भारत के  रक्षामंत्रालय ने बीएसएफ को एक अलर्ट जारी कर अपनी सर्तकता बढ़ाने को कहा है।

इस अभ्यास में पाकिस्तान ने अपने 15 हजार सैनिक और 300 वायुसेना के कर्मचारी मैदान में उतारे है|  25 सितंबर को शुरू हुआ पाकिस्तान का ये सैन्य अभ्यास 30 सितंबर तक चलेगा, यह सैन्य अभ्यास जैसलमेर से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 15 किमी की दूरी पर चल रहा है|

ख़बरों की मने तो, सीमा के नजदीक पाक सेना के वाहनों और अन्य गतिविधियों के बढ़ने की जानकारी मिली है। सीमा के अंदर टेंकों की गड़गड़ाहट और पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की आवाजाही की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

इस अभ्यास के बाद रक्षामंत्रालय ने बीएसएफ को एक अलर्ट जारी कर अपनी सर्तकता बढ़ाने को कहा है।

पाकिस्तान द्वारा अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिए इस युद्धाभ्यास में सैनिकों की हौसला अफजाई करने और एक्सरसाइज में हिस्सा लेने के कई पाक सेना के उच्चाधिकारी पहुंच रहे हैं।  उरी आतंकी हमले के बाद राजस्थान सीमा पर अब पाकिस्तानी स्ट्राइक कोर की वार गेम एक्सरसाइज हर मायने में काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है।

सामान्यत पाकिस्तान द्वारा अक्टूबर माह में यह एक्सरसाइज शुरू की जाती है, लेकिन दोनों देशों के बीच उरी हमले के बाद बड़े हुए तनाव के बीच एक माह पहले ही पाकिस्तानी सेना द्वारा सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया गया है।

LIVE TV