भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जानें कौन से हैं वह इलाके

चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें, आने वाले 4 से 5 दिनों में भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें,  मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के उत्तरी और तटीय इलाकों के साथ ही केरल में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : गिलोय से बढ़ेगी रोग-प्रतिरोधक क्षमता, रोगों से भी मिलेगा निजात, जानें गिलोय के लाभ

रिपोर्टस के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-केंद्रीय हिस्से में कम दबाब बन रहा है, जो कि आंध्र प्रदेश के तटों को भी साथ जोड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के बीच कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम औऱ उत्तरी पश्चिमी तेलंगाना की ओर बढ़ेगा।

LIVE TV