भारत की सड़को पर जल्द दौड़ती दिखेगी Audi की पहली इलेक्ट्रिक कार

भारत में लांच होने वाली ऑडी की इलेक्ट्रिक कार एसयूवी ई-ट्रॉन(e-tron) का सबको बड़ा बेसब्री से इंतेज़ार है। ऑडी जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी तो जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अगले दो से तीन महीनों में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन और क्रॉसओवर ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को लॉन्च कर देगी।

बता दें कि पिछले साल के अंत में ही कंपनी ई-ट्रॉन को लांच करने वाली थी लेकिन महामारी कोरोना वायरस के चलते टल गया। ई-ट्रॉन रेंज के तहत दो ईवी को लॉन्च करी जायेगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने पीटीआई को बताया कि, “हम भारत में ई-ट्रॉन रेंज लॉन्च करने जा रहे हैं। इसमें केवल एक मॉडल नहीं ​बल्कि हम दो मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं – ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक। जिन्हें आने वाले दो से तीन महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

ऑडी की वैश्विक स्तर पर पंचवर्षीय योजना की घोषणा के तहत कंपनी 30 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी। 30 में से 20 कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार और 2025 तक 10 प्लग-इन हाइब्रिड वाहन शामिल हों जाएगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख ने बताया कि कंपनी की वैश्विक योजनाएं और “भारत में हमारा आत्मविश्वास का स्तर, हमें भारत में कई मॉडल लॉन्च करने की ताकत देता है”।

बता दें कि लॉन्च किए जानें वालीं कुल 30 मॉडल्स में से कुछ ही भारत में में आएंगी। भारत के ईवी बाजार पर रौशनी डालते हुए ढिल्लों ने कहा कि ईवी पर जीएसटी कम रखने और पंजीकरण शुल्क माफ करने से कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा, “एक ब्रांड के रूप में हम इस विषय पर बहुत उत्साहित हैं और इन दोनों कारों को बहुत जल्द लॉन्च करेंगे।”

LIVE TV