भारत की ऐसी डेस्टिनेशन्स जहां कम बजट में भी जा सकते हैं अपने पार्टनर के साथ, आज ही करें प्लान

घूमने-फिरने के प्लान अक्सर बन ही जाते हैं लेकिन कम बजट होने के कारण वो बस प्लान ही रह जाते हैं. उनको हकीकत में पलटना मुश्किल हो जाता है. जब आपकी नई शादी होती है तब तो किसी डेस्टिनेशन को चूज़ करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. खर्चों को देखते हुए हम अक्सर अपना मन मारने लगते हैं. इसलिए समस्या का सामाधान लेकर आए हैं और बताने जा रहे हैं भारत की ऐसी जगहों के बारे में जहां बजट में रहकर भी घूम सकते हैं आप.

HUMPI

1) हम्पी

यदि कपल ऐतिहासिक इमारते और पुरानी संस्कृति के बारे में जानने में रूचि रखता है तो वह हम्पी को अपना हनीमून डेस्टिनेशन चुन सकता हैं. आपको बता दे कि कर्नाटक के हम्पी शहर को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की प्रसिद्धि प्राप्त है. शोर शराबे से दूर शांति में समय बिता सकते है. यहाँ पुराने मंदिर, महल, गढ़, जल खंडहर, चबूतरे, और शाही मंडप जैसी कई अनगिनत इमारते है. और यदि आप समुद्र किनारे घूमना पसंद करते है तो हम्पी एक अच्छा हनीमून स्पॉट है. जो कि कम बजट में घूमने का मजा उठा सकते है.

चुकि हम्पी बैंगलौर के स्टेशंस और एयरपोर्ट से ज्यादा दूरी पर नहीं है. वही इसके नज़दीकी डोमेस्टिक एयरपोर्ट बेलगाम और हुबली है. आपको बता दे कि यहाँ फ्लाइट से पहुंचने में एक व्यक्ति के टिकिट के खर्च लगभग 9 हज़ार रूपए के आस-पास आएगा. साथ ही 5 दिन हम्पी में रहने पर 10 से 15 हज़ार का खर्च आ सकता है.

LAKSHDWEEP

2) लक्षद्वीप

कम बजट में हनीमून प्लान करने के लिए लक्षद्वीप सबसे अच्छी जगहों में से एक है. अंडमान और गोवा फील देने वाला लक्षद्वीप में वाटर गेम, अंडर वाटर ड्राइविंग के साथ मछली पकड़ने का मजा भी ले सकते है. यहाँ कठमठ, मिनीकॉय, कवरत्ती, बंगाराम, कल्पेनी और अगाती द्वीपों पर पार्टनर के साथ घूम सकते है. साथ ही आपको बता दे कि कठमठ की मरीन लाइफ में आपको रंगीन मछलिया भी देखने को मिलेगी.

लक्ष्यद्वीप पहुंचने के लिए आपको पहले कोच्चि एयरपोर्ट से अरोड्रोम के लिए फ्लाइट लेनी होगी, जिसका प्रति व्यक्ति खर्च 8 हज़ार होगा. और यदि आपको 8 हज़ार भी ज्यादा लग रहा है. तो आप पैसेंजर शिप से भी लक्ष्यदीप पहुंच सकते है. साथ ही यहाँ 3 से 4 दिन रहने का खर्च 15 से 18 हज़ार का हो सकता है.

NAINITAL

3) नैनीताल

झीलों का शहर नैनीताल उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहाँ हर व्यक्ति अपने बजट के हिसाब एक अच्छा हनीमून प्लान कर सकता है. नैनीताल बर्फ के पहाड़ो से ढका और कई झीलों से घिरा है. यहाँ नैन ताल पर कपल नज़ारो का लुत्फ़ उठा सकते है. नैना देवी के मंदिर में दर्शन के बाद कुछ ही दूरी पर कॉर्बेट पार्क, अल्मोड़ा, रानीखेत भी घूम सकते है. नैनीताल हनीमून कपल के लिए परफेक्ट जगह है.

नैनीताल जाने के लिए आप सस्ते कन्वेंस का उपयोग कर सकते है. यहाँ आप बस या ट्रैन से कम खर्च में पहुंच सकते है. नैनीताल का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. यहाँ दिल्ली से उत्तराखंड की बस का खर्च 500 से 1000 रूपए का होता है. साथ ही आप 1000 से 2000 रूपए तक एक दिन का खर्च होगा. तो यहाँ आप 20 से 25 हज़ार रूपए में अपना हनीमून एन्जॉय कर सकते है.

DARJELING

4) दार्जिलिंग

क़्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से जाना जाने वाला दार्जिलिंग भी हनीमून कपल को बहुत आकर्षित करता है. यहाँ के चाय बागानों की हरियाली पर्यटकों को लुभाती है. यहाँ पुरानी इमारते शहर का इतिहास बताती है. साथ ही अगर कपल घूमने का बहुत ज्यादा शौकीन हो तो, दार्जिलिंग में उसके लिए बहुत से अच्छे स्पॉट है घूमने के लिए, जिसमे खूबसूरत पहाड़, टॉय ट्रैन, चाय बागान, सक्या मठ, जापानी मंदिर, टाइगर हिल, कंचनजंघा पर्वत पर ट्रैकिंग कर के अपने हनीमून के यादगार बना सकते है.  दार्जिलिंग पहुंचने के लिए नज़दीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है,जिसका प्रति व्यक्ति 4 हज़ार का खर्च आ सकता है. जिसके बाद 67 किलोमीटर का सड़क रास्ता तय करके 2 से 3 घंटे में दार्जिलिंग पहुंच सकते है. और यहाँ से 70 किलोमीटर पर सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है न्यू जलपाइगुड़ी. जिसके बाद सड़क रास्ते से दार्जिलिंग पंहुचा जा सकता है. साथ ही आपको बता दे कि यहाँ आप आसानी से एक दिन के 1800 से 2000 रूपए में रह सकते है. दर्जिनिग में हनीमून का आपको 20 हज़ार रूपए तक का खर्च आ सकता है.

TAWAANG

5) तवांग

अरुणाचल प्रदेश का छोटा शहर तवांग भी कम बजट में अच्छी हनीमून डेस्टिनेशन में से है. यहाँ का प्राकृतिक वातावरण कपल को लुभाता है. साथ ही यहाँ आप शांति से अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते है. साथ ही तवांग मठ को देखकर वहां की संस्कृति और इतिहास के बारे में जान सकेंगे. तवांग पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्ग से ही जाना होगा क्योंकि तवांग में ना ही रेलवे स्टेशन और ना ही एयरपोर्ट है

वहा पहुंचने के लिए केवल सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते है. तवांग का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट 480 किलोमीटर पर तेजपुर में है. और सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन 383 किलोमीटर पर रंगपाड़ा में है. तो इन दोनों जी जगहों से आपको बस या कैब से जाना होगा. आपको बता दे कि तवांग में 4 दिन की ट्रिप आपको 15 हज़ार रूपए तक की हो सकती है.

MUNNAR

6) मुन्नार

केरल राज्य स्थित मुन्नार केरल में स्वर्ग माना जाता है. यहाँ का वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है. आपको बता दे कि कम खर्च में यहाँ एक अच्छा हनीमून प्लान कर सकते है. और मधुरपुजहा, नल्लाथन्नी, कुंडाली तीनो नदियों का संगम बहुत ही खूबसूरत है. साथ ही चाय बागान, ट्रैकिंग, बोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग कर अपना हनीमून यादगार बना सकते है . मुन्नार पहुंचने के लिए आप नज़दीकी एयरपोर्ट कोची की फ्लाइट ले सकते है. जिसका प्रति व्यक्ति टिकिट खर्च 6 हज़ार तक का होगा. और नज़दीकी रेलवे स्टेशन थेनी है, जहाँ से 60 किलोमीटर सड़क मार्ग द्वारा मुन्नार पंहुचा जा सकता है. आपको बता दे कि यहाँ 5 दिन का हनीमून का खर्च 20 हज़ार रूपए तक होगा.

तो इस प्रकार आप इन 6 जगहों में से कही भी अपने बजट के अनुसार अपना हनीमून प्लान कर सकते है. अब हनीमून का सोचते ही बजट की चिंता नहीं होगी. अपने ही देश की खूबसूरती के बीच अपना हनीमून डेस्टिनेशन चुन सकते है.

LIVE TV