देश के पहले प्रधानमंत्री की आवाज के साथ रिलीज हुआ सलमान की ‘भारत’ का ट्रेलर, मचा रहा धमाल

मुंबई। सलमान खान की फिल्म भारत अपने पोस्टर्स की वजह से पहले ही फैन्स के बीच धमाल मचा रही है। ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। जो कि अपने आप में बेहद खास है। पोस्टर्स के जरिए सलमान खान पहले ही दर्शकों के मन में कौतूहल बढ़ा चुके हैं, ऐसे में ट्रेलर भी अपनी खास वजह से चर्चित हो रहा है। इस ट्रेलर की अवधि 3 मिनट 11 सेकेंड है। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर इसलिए खास है, क्योंकि इसकी शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आवाज के साथ होती है। इस ट्रेलर की शुरुआत में पीएम नेहरू का एक डायलाग है। पूरे ट्रेलर में सलमान ही चाए हुए हैं। ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि यह फिल्म भी एक मल्टीस्टारर फिल्म है।

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आवाज के साथ रिलीज हुआ सलमान की ‘भारत’ का ट्रेलर, मचा रहा धमाल

इस ट्रेलर के जरिए फिल्म में कटरीना और सलमान की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस फिल्म में सलमान खान भारत का रोल अदा कर रहे हैं। जिसकी पूरी जिंदगी रंगगनी रही है। मूवी में भारत के 71 साल के सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर में आपको इसकी झलक भी देखने को मिलती है, साथ ही कटरीना और सलमान के बीच हुए संवादों की झलक भी ट्रेलर में दिखाई गई है।

World Books and Copyright Day : स्मार्टफोन और इंटरनेट के कारण हमसे दूर मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा

इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ आदि सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को आगामी 5 जून को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म कोरियन मूवी ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक भी काफी दिलचस्प है। साथ ही फिल्म में सलमान के अलग-अलग लुक्स देखने को मिलेंगे।

LIVE TV