भारत-कतर आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत, सात समझौतों पर हस्‍ताक्षर

भारत-कतरदोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच रविवार को निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने सहित सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “कौशल विकास से लेकर स्वास्थ्य एवं पर्यटन क्षेत्र तक में निवेश संबंधी समझौतों से भारत-कतर के संबंध मजबूत हुए हैं।”

भारत-कतर के बीच समझौते

भारत के राष्ट्रीय निवेश एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) में कतर के निवेश करने से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। केंद्र सरकार ने भारत में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के विस्तार के लिए 40,000 करोड़ रुपये की लागत से एनआईआईएफ की बीते साल स्थापना की थी।

कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यता के लिए भारत के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और कतर के नेशनल क्वालिफिकेशन अथॉरिटी/सुप्रीम एजुकेशनल काउंसिल के बीच एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। भारत-कतर के बीच पर्यटन में सहयोग के लिए तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। भारत-कतर के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर दस्तखत किए गए। वित्त इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया (एफआईयू-आईएनडी) और कतर फाइनेंशियल इंफार्मेशन यूनिट (क्यूएफआईयू) के बीच सहयोग के लिए भी करार हुआ। सीमाशुल्क मामलों में आपसी सहयोग के लिए भी समझौता हुआ। भारत-कतर के बीच युवा और खेलकूद मामलों में सहयोग के लिए भी एमओयू पर दस्तखत किए गए।

अमीर के पिता से मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर के पिता और कतर के पूर्व शासक शेख हमाद बिन खलीफा अल थानी से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। शेख हमाद बिन खलीफा अल थानी को कतर का ‘फादर अमीर’ कहा जाता है। विदेश विभाग के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओल्ड अमीरी दीवान में यह मुलाकात हुई। शेख हमाद 1995 से 2013 तक कतर के अमीर रह चुके हैं।

कतर के कारोबारियों से मिले मोदी,  भारत आने का दिया निमंत्रण

भारत-कतरप्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कतर में कारोबारियों से मुलाकात की। मोदी पांच देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव के तहत शनिवार को यहां पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा कि कारोबार पहले। स्वरूप ने अन्य ट्वीट में कहा कि कतर के व्यापार एवं आर्थिक मामलों के मंत्री ने भारत के साथ अधिक व्यापक व्यापार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। उन्‍होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबारियों को संबोधित किया। भारत-कतर कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कतर के अमीर की भूमिका की प्रशंसा की। मोदी के हवाले से स्वरूप ने कहा कि भारत अवसरों का देश है। मैं यहां निजी रूप से आपको इस अवसर का लाभ उठाने के लिए निमंत्रण देने आया हूं। मोदी शनिवार रात को अफगानिस्तान से कतर की राजधानी दोहा पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नसर बिन खलीफा अल थानी ने उनका स्वागत किया।

भारतीयों से कहा, जहां भी जाता हूं, एक ही काम- मेरा देश, मेरा देश

भारत-कतरमोदी ने बाद में यहां के भारतीय समुदाय को संबोधित किया। कतर में छह लाख 30 हजार भारतीय नौकरी करते हैं। यह कतर में नौकरी करने वाले लोगों का अकेला सबसे बड़ा समूह है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का विकास मोदी नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों की बदौलत हो रहा है। इसके लिए हर भारतीय थैंक्स का हकदार है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कतर में रहने वाले लोग एक पल भी भारत से अलग नहीं होते । आबादी, रहन-सहन, बोलचाल इन सब मामलों में कतर की धरती पर भारत को जी रहे हैं। पूरे विश्व में भारत की छवि चमक रही है। भारत के प्रति पूरे विश्व का आकर्षण बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार वहां के जनमानस तय करते हैं। सैकड़ों शिकायतों के बाद भी देश के लिए जीने का, जूझने का मन करता जाता है। यही हमारी सबसे बड़ी खासियत है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से फर्जी राशन कार्ड बनाए जाते थे, रसोई गैस का कनेक्शन बंटता था. यह सब बंद हो गया। अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होती है, तो सब खुश होते हैं। पूरी दुनिया में इसकी हालत डंवाडोल है, लेकिन भारत तरक्की कर रहा है। तीन करोड़ से ज्यादा घरों को रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशी धरती से एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटी-छोटी पहल से सरकार ने हर साल होने वाले 36 हजार करोड़ रुपये की चोरी बंद की गई। मां बच्चे की मिठाई चोरी बंद करवाती है तो बच्चे उससे नाराज होते हैं। मैंने मां की तरह कई बच्चों की मिठाई बंद करवा दी। इसलिए मुझे थोड़ी तकलीफ हो रही है। मेरी तकलीफ दूर करने के लिए सवा सौ करोड़ लोगों की शुभकामनाओं से ताकत और प्रेरणा मिलती है।

मोदी ने भारतीयों से कहा कि दुनिया भर में रहने वाले भारतीय लोग देश का गर्व बढ़ाने वाला काम करते हैं। इसमें ही अपनापन है। हमने देश में प्रशासन में पारदर्शिता, आर्थिक अनुशासन और प्रभाव बढ़ाने के लिए उठाए कई कदम उठाए। उन्‍होने कहा कि  दुनिया भर की खरीद की क्षमता घटी, लेकिन भारत में यह बढ़ा। देश में दो सालों में सूखा आया, बारिश कम हुई।  इसके बावजूद भारत की जीडीपी 7.9 की दर से आगे बढ़ी। हालात बदले हैं, अब भारत की तेज गति से विकास पर चर्चा होती है। सरकार की नई पहल पर बात होती है। दुनिया भर में कहीं भी जाता हूं, मेरा एक ही काम होता है- मेरा देश, मेरा देश, मेरा देश। मोदी ने कहा कि  दुनिया के कई देशों के शासक जब भारतीय समुदाय की तारीफ करते हैं, तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में शनिवार को अफगानिस्तान से यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने भारतीय कामगारों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया।  कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बीव नासेर बिन खलीफा अल थानी ने मोदी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। मनमोहन सिंह की वर्ष 2008 की कतर की यात्रा के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कतर की यह पहली यात्रा है। मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने खाड़ी क्षेत्र के चार देशों की यात्रा की है। इससे पहले वह संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और ईरान का दौरा कर चुके हैं।  मोदी देर शाम अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव, स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए। वहां से उन्हें अमेरिका और मैक्सिको भी जाना है।

LIVE TV