भारत और यूएई के बीच हुए कई महत्वपूर्ण समझौते

नई दिल्ली। बुधवार को भारत और यूएई अपने मैत्री सम्बंधो को और आगे बढ़ाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में 14 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।भारत और यूएई

व्यापक रणनीतिक साझेदारी, रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग, नौवहन यातायात, सड़क-राजमार्ग और यातायात क्षेत्र में सहयोग, कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में दोनों देशों ने आपसी सहयोग को बढ़ाने को लेकर हस्ताक्षर किए। इससे पहले नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबूधाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने प्रतिनिधि मंडल स्तर की बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऊर्जा दोनों देशों के संबंधों के बीच सेतु का काम करती है और यह हमारे लिए ऊर्जा सुरक्षा का काम करती है।

इससे पहले अबूधाबी के युवराज शेख मोहम्‍मद बिन ज़ायद अल नहयान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले अल नाहयान का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अबूधाबी के क्राउन प्रिंस इस साल की गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वे भारत के तीन दिवसीय दौरे पर है।

LIVE TV