गृह मंत्रालय की बड़ी लापरवाही, स्पेन के बार्डर को बताया भारत-पाकिस्तान की सीमा

भारत और पाकिस्ताननई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आज़ादी के समय से ही तनाव हमेशा बरकरार रहा है। भारत के लिए पाकिस्तान से लगती सीमा हमेशा से सिरदर्द रही है। पाकिस्तान और भारत के बीच कई किलोमीटर लम्बा बॉर्डर है। सीमा पर आए दिन घुसपैठ होती रहती है। इस घुसपैठ को रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा हर जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के तहत बॉर्डर पर फ्लडलाइट्स भी लगाई गई हैं। गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में भी इन फ्लडलाइट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

गृह मंत्रालय इन फ्लडलाइट्स की जानकारी देने में बहुत बड़ी गड़बड़ी कर बैठा है। दरअसल इस रिपोर्ट में फ्लडलाइट्स का असर दिखाने के लिए जो तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं वो भारत की नहीं बल्कि स्पेन-मोरक्को के बॉर्डर की है।

खास बात ये है सोशल मीडिया पर भी स्पेन-मोरक्को की ये पिक्चर खूब वायरल हो रही है और इस बॉर्डर को मोदी सरकार की चुस्ती के तौर पर पेश किया जा रहा है।

इस मामले में एक और खास बात ये भी है कि नासा की वेबसाइट पर भारत-पाक के बॉर्डर की फ्लडलाइट दिखाते हुए फोटो उपलब्ध हैं फिर भी गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में उसकी बजाय फर्जी फोटो का इस्तेमाल किया और स्पेन-मोरक्को बॉर्डर को भारत-पाक बॉर्डर बनाकर पेश कर दिया।

LIVE TV