भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 72 मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर व इंजीनियर के पद

भारत इलेक्ट्रॉनिक्सभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), बंगलौर ने 37 मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर, सीनियार इंजीनियर व डिप्‍टी इंजीनियर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र उम्‍मीदवार 06 जुलाई 2016 से 26 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर, सीनियार इंजीनियर व डिप्‍टी इंजीनियर।

योग्‍यता – पीजी / बीटेक डिग्री।
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 26 जुलाई 2016
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में 37 मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर, सीनियार इंजीनियर व डिप्‍टी इंजीनियर के पद –

कुल पद – 37 पद
पद का नाम
1- मैनेजर – 03 पद
2- डिप्‍टी मैनेजर – 02 पद
3- सीनियर इंजीनियर – 01 पद
4- डिप्‍टी इंजीनियर – 31 पद

1- मैनेजर
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या संचार या दूरसंचार या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री पास होना चाहिए।
अनुभव – संबंधित क्षेत्र में कम से कम 12 वर्ष का अनुभव।
वेतनमान – 29100-54,500 रुपये प्रति माह।
आयु सीमा – 30 जून 2016 के आधार पर अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

2- डिप्‍टी मैनेजर
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्‍मीदवार 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या संचार या दूरसंचार या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री पास हो।
अनुभव – संबंधित क्षेत्र में कम से कम आठ वर्ष का अनुभव।
वेतनमान – 24900-50,500 रुपये प्रति माह।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 30 जून 2016 के आधार पर अधिकतम 36 वर्ष हो।

3- सीनियर इंजीनियर
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60% अंकों के साथ उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या संचार या दूरसंचार या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री पास होना चाहिए।
अनुभव – संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव।
वेतनमान – 20600-46,500 रुपये प्रति माह।
आयु सीमा – 30 जून 2016 के आधार पर अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।

4- डिप्‍टी इंजीनियर
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60% अंकों के साथ उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या संचार या दूरसंचार या यांत्रिक कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या एमएससी में बीटेक की डिग्री पास होना चाहिए।
अनुभव – संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव।
वेतनमान – 16400-40,500 रुपये प्रति माह।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 30 जून 2016 के आधार पर अधिकतम 28 वर्ष।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी के लिए 03 साल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 05 साल तक की है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में चालान फार्म के माध्यम से 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया – Candidates will be selected on the basis of written test followed by an interview. Only for those candidates who will be shortlisted based on their performance in the written test. Applicants applying for E-V grade posts will be selected through interview.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 06 जुलाई 2016 से 26 जुलाई 2016 तक वेबसाइट http://www.bel-india.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।
ऑनलाइन जमा करने के बाद, संबंधित दस्तावेज और शुल्क पर्ची की फोटोकॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।
पता – to The Deputy Manager (HR/A&F), Bharat Electronics Limited, Jalahalli Post, Bengaluru –560013 (Karnataka), till date 03 August 2016.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीख़ शुरू – 06 जुलाई 2016
    • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 जुलाई 2016
    • ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 03 अगस्त 2016

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में 19 डिप्‍टी इंजीनियर की वैकेंसी – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), गाजियाबाद, ने अनुबंध के आधार पर 19 डिप्‍टी इंजीनियर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य उम्मीदवार 29 जून 2016 से 20 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – डिप्‍टी इंजीनियर।

(Click here for read in English)

योग्‍यता – स्नातक / बीटेक डिग्री।
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 20 जुलाई 2016
परीक्षा की तारीख – 21 अगस्त 2016
आयु सीमा – अधिकतम 28 वर्ष।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में 19 डिप्‍टी इंजीनियर की वैकेंसी –

कुल पद – 19 पद
पद का नाम – डिप्‍टी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)।
(A) अनारक्षित – 10 पद
(B) अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद
(C) अनुसूचित जाति – 03 पद
(D) अनुसूचित जनजाति – 02 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार बीटेक / बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या दूरसंचार इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ पास हो।
वेतनमान – 16400-40,500 रुपये प्रति माह।

आयु सीमा – उम्मीदवारों को आयु 01 मई 2016 के आधार पर अधिकतम 28 वर्ष हो।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी के लिए तीन वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 05 साल की छूट है।

Job specification: – The job includes installation, commissioning, testing of Radios, Telecom, Power equipments, RF, Tower, antenna erection, project management, logistics in Satcom and Cellular Communication networks in various locations/ project sites in India. The sites are–

  • श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)।
    • जम्मू (जम्मू-कश्मीर)।
    • राजौरी (जम्मू-कश्मीर)।
    • लेह (जम्मू-कश्मीर)।
    • कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर)।
    • विजाग (आंध्र प्रदेश)।
    • मुंबई (महाराष्ट्र)।
    • दीमापुर (नागालैंड)।
    • तेजपुर (असम)।
    • पोर्ट ब्लेयर (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में चालान फार्म के माध्यम से 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बुलाया जाएगा।

परीक्षा की तारीख – लिखित परीक्षा 21 अगस्त 2016 (रविवार) को आयोजित होगी और साक्षात्कार 15/17 सितंबर 2016 को होगा।
परीक्षा केंद्र – बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 29 जून 2016 से 20 जुलाई 2016 तक वेबसाइट http://www.bel-india.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियां –
• ऑनलाइन आवेदन की तारीख़ शुरू – 29 जून 2016
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 जुलाई 2016
• अपलोड चालान फार्म की अंतिम तिथि – 23 जुलाई 2016
• लिखित परीक्षा की तिथि – 21 अगस्त 2016
• साक्षात्कार की तिथि – 15-17 सितंबर 2016

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में 16 इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट ट्रेनी के पद – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), चेन्नई ने 16 इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट ट्रेनी के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र अभ्यर्थी 12 जुलाई 2016 तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट ट्रेनी।

योग्‍यता – डिप्लोमा इंजीनियरिंग।
स्थान – चेन्नई (तमिलनाडु)।
अंतिम तिथि – 12 जुलाई 2016
आयु सीमा – अधिकतम 28 वर्ष।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में 16 इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट ट्रेनी के पद –

कुल पद – 16 पद
पद का नाम – इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट ट्रेनी (EAT)
(A) अनारक्षित – 08 पद
(B) अन्य पिछड़ा वर्ग – 05 पद
(C) अनुसूचित जाति – 03 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए।
वेतनमान – 10050-25,450 रुपये प्रति माह।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 01 अप्रैल 2016 के आधार पर अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 साल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 05 साल और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 10 साल तक की छूट दी जाएगी।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट द्वारा करना होगा। जो कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, चेन्नई के पक्ष देय हो।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यापार टेस्ट (व्यावहारिक) के आधार पर किया जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।
पता – The Deputy General Manager (HR&A), Bharat Electronics Limited, BEL-Army Road, Nandambakkam, Chennai -600089 (Tamil Nadu), till date 12 July 2016.

आवेदन पत्र व भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV