भारत आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान, करेंगे ये काम

इस माह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय भारत आने वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले ये उनकी पहली भारत यात्रा होगी. अमेरिकी प्रेस सचिव स्‍टेफनी ग्रिशम ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी उनके साथ भारत आने वाली हैं. ट्रंप का ये दौरा 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली और अहमदाबाद जायेंगे.

पढ़िये क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप-

अपनी भारत यात्रा से ट्रंप बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने कहा, मैं भारत जा रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास लाखों की तादाद में लोग होंगे. उन्हें लगता है कि केवल एयरपोर्ट से नए स्टेडियम तक ही 5-7 मिलियन लोग आएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि PM मोदी मेरे खास दोस्त हैं, वो एक महान आदमी हैं और उनसे मिलने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूँ. इसलिए उनसे मिलने मैं भारत जा रहा हूँ. आपको बता दें, इससे पहले ग्रिशम ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप और PM नरेन्द्र मोदी ने सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी और अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी.

लोकसभा चुनाव में विधानसभा की 65 सीटों पर बढ़त बनाने वाली भाजपा का एक भी विधायक नहीं…

2010 और 2015 में भारत आये थे ओबामा-

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आ चुके हैं. अमेरिकी-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच के प्रमुख मुकेश अघी ने कहा कि क्षेत्र को यह संदेश देना जरूरी है कि भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है और राष्ट्रपति इसकी कद्र करते हैं.

LIVE TV