सेना में भर्ती कराने के नाम पर करते थे लाखों की ठगी

 भारतीय सेनालखनऊ। नेपाली नागरिकों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारतीय सेना में नौकरी दिलाने वाले जालसाजों को स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को कैण्ट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दस्तावेज बरामद, आरोपियों की पहचान नेपाल के सुरखेत जिले में रहने वाले मिलन थापा, संदीप थापा और सदर में लक्कड़ मण्डी निवासी अनिल श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने इनके पास से भारी मात्र में कूटरचित दस्तावेज, मुहरें, नेपाली सिम कार्ड, एटीएम, मोबाइल फोन व स्कैनिंग मशीन बरामद की है। आरोपी सेना भर्ती के नाम पर प्रत्येक आवेदक से 7 से 10 लाख रुपये तक वसूलते थे। एसटीएफ का दावा है कि गैंग ने 31 नेपाली नागरिकों को सेना व अन्य सरकारी व निजी संस्थानों में नौकरी दिलवाई है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कैण्ट इलाके में रहने वाले कुछ लोग फर्जी दस्तावेज के सहारे नेपाली नागरिकों को भारतीय सेना में भर्ती करवा रहे हैं। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा था। लिहाजा एसटीएफ ने तमाम सूचनाएं जुटानी शुरू कर दीं।

LIVE TV