भारत ने एक नहीं 90 हमलेे किए, पाकिस्तान खुद लेकर आया सबूत

भारतीय सेना का खौफभारतीय सेना का खौफ अब पाकिस्तान की सरकार के सिर चढ़कर बोल रहा है। जाने-अनजाने में पाकिस्तान ने खुद मान लिया है कि भारत ने उस पर हमला किया है। हालांकि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर माना कि अब वह मुश्किल में आ चुका है।

भारतीय सेना का खौफ

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने इस साल 90 से अधिक बार उस पर हमला किया है। इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने किया है। उन्होंने कहा है कि अक्टूबर महीने तक भारत से 90 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन भारत की सोच अब बदलती हुई लग रही है। जकरिया ने कहा कि पड़ोसी हम पर ही संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है।

डॉन के मुताबिक उन्होंने बताया कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारत ने सबसे ज्यादा 200 बार हमला किया था। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने कभी भी पहले गोलियां नहीं चलाईं, लेकिन जवाब जरूर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की 90 फीसदी रिपोर्ट गलत होती हैं।

दरअसल, पाकिस्तान का ये तनाव उरी हमले के बाद से सामने आ रहा है। उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान इतना घबरा गया है कि उसे कुछ सूझ नहीं रहा है।

पाकिस्तान कश्‍मीर मुद्दे को उठाना चाहता है और आतंकी बुरहान वानी को आजादी के नेता के तौर पर पेश करना चाहता है। लेकिन भारतीय सेना की तीखे विरोध के बाद अब पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं बच रहा है।

LIVE TV