भारतीय सलामी जोड़ी तय! वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन फिट

नई दिल्ली। 3 अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इसके लिए रविवार(21 जुलाई) को टीम का चयन होना है। बता दें कि टीम चयन से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल चोट के कारण विश्वकप से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब फिट हो गए हैं, और वो टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

33 साल के धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए थे, और पूरे विश्वकप में दोबारा टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। फिलहाल अब अच्छी खबर ये है कि वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही भारतीय टीम के चयन के लिए शिखर धवन पूरी तरह से फिट हैं।

माना जा रहा है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भारतीय सलामी जोड़ी तय करने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि शिखर धवन दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट बताए गए हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

2,322 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
शिखर धवन ने विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसी मुकाबले के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर किया गया था। धवन के चोटिल हो जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत की थी।

अफगानिस्तान में हवाई हमले में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर, देखें रिपोर्ट

उधर, कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, वर्ल्ड कप के बाद कई प्रकार की अटकलों का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने क्रिकेट से दूर रहने का विचार किया है।

LIVE TV