भारत के लिए अमेरिका ने बजाई खतरे की घंटी, ब्याज दरों में किया इजाफा

भारतीय व्यापार पर असरनई दिल्ली। अमेरिका ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा करते हुए भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। ब्याज दर में बढ़ोतरी का यह कदम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार की झलक देता है। वहीं अमेरिका में हुए इस इजाफे का भारतीय व्यापार पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

अमेरिका में केन्द्रीय बैंक के इस फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव देखने को मिलेंगे। भारतीय शेयर बाजार में अगले कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं विदेशी निवेशक (एफआईआई) भारत में बिकवाली करते नजर आ सकते हैं। इसका असर अमेरिकी कंपनियों खासकर टेक्नॉलोजी जगत पर पड़ेगा। साथ ही मेक इन इंडिया पर भी इसका असर दिखाई देगा।

बता दें अमेरिका के केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व ने अपनी मानक ब्याज दर 0.25 फीसदी बढाकर 1 से 1.25 फीसदी के दायरे में कर दी है।

इसके साथ ही अमेरिकी केन्द्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि इस साल वह एक बार और बढ़ोतरी कर सकती है।

फेडरल रिजर्व ने 2017 में दूसरी बार ब्याज दर में वृद्धि की है। फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन येलेन ने कहा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लचीलापन दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा, हमारा श्रम बाजार बहुत मजबूत है जबकि बेरोजगारी की दर 2001 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

अमेरिकी केन्द्रीय बैंक के मुताबिक भले ही अमेरिका में रोजगार वृद्धि की गति में थोड़ी नरमी देखने को मिली हो लेकिन अमेरिका का श्रम बाजार लगातार मजबूत हो रहा है। वहीं ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद फेडरल रिजर्व को मुद्रास्फीति में तेजी की अपेक्षा है।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच कारोबार डब्लूटीओ नियमों और 2005 से चले आ रहे ट्रेड पॉलिसी फोरम के तहत होता है।

2005 से लेकर 2015 तक भारत अमेरिका कारोबार 29 बिलियन डॉलर से बढ़कर 65 बिलियन डॉलर पहुंच चुका है। इस व्यापार में भारत को आईटी सेवा क्षेत्र, टेक्सटाइल और महंगे रत्नों के कारोबार में बड़ा मुनाफा होता है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मधुर संबंध हैं। राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी।

हालांकि इस वार्ता में कारोबार में अमेरिकी घाटे का मुद्दा नहीं उठा था। अब जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में मुलाकात होगी। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को कायम रखने के लिए कई अहम करार किए जाएंगे।

LIVE TV