30 मिनट में 33 साल पहले बर्बाद हो जाता पाक, हर परमाणु ठिकाने पर एयर फोर्स का था निशाना

भारतीय वायुसेनानई दिल्ली: अमरीकी खुफिया एजेंसी सी.आई.ए. ने खुलासा किया है कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को बर्बाद कर सकती थी, वह भी सिर्फ 30 मिनट के भीतर।

सी.आई.ए. की रिपोर्ट के मुताबिक “पाकिस्तान ने 1984 में परमाणु बम बना लिया था, लेकिन अब सी.आई.ए. ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक भारतीय वायुसेना 30 मिनट में पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को बर्बाद कर सकती थी। भारत के 1984 में पास मिग-29 के रूप में बड़ी ताकत थी जिसका मुकाबला पाक नहीं कर पाता”।

भारतीय वायुसेना के हमले न झेल पाता पाक

हिन्दुस्तान के मिग-29 की मारक क्षमता पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की तुलना में कहीं ज्यादा थी। भारतीय वायुसेना पलक झपकते ही पाकिस्तान की वायु सीमा पर अधिकार कर पाक के परमाणु ठिकानों को कब्जे में ले सकती थी।

सामने आई अमरीकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एक गोपनीय आकलन किया गया। सी.आई.ए. के आकलन के मुताबिक अगर पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर भारत हमला करता तो पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र को इतनी जबरदस्त क्षति होती कि इस्लामाबाद कई साल तक परमाणु हथियारों के उत्पादन की सोच भी नहीं पाता।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों की सुरक्षा अपर्याप्त थी। भारतीय वायुसेना की तेज मारक क्षमता को पाकिस्तान किसी भी कीमत पर झेल नहीं सकता था।

LIVE TV