भारतीय मीडिया को ‘पालतू’ बताकर बुरे फंसे पी. चिदंबरम, सदन में भी लगी जमकर लताड़

भारतीय मीडिया को ‘पालतू’ बताने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को भाजपा ने गुरुवार को राज्यसभा में घेरा। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल बलूनी ने चिदंबरम को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री को अपने देश की मीडिया से ज्यादा ‘फर्जी’ विदेशी मीडिया पर ज्यादा ही भरोसा है।

पी. चिदंबरम

उच्च सदन में बजट पर बहस के दौरान बलूनी ने कहा कि चिदंबरम ने जो टिप्पणी की है, वह भारतीय मीडिया का अपमान है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर से आग्रह किया कि संभव हो तो चिदंबरम की टिप्पणी रिकार्ड से हटा दिया जाए।

दरअसल, चिदंबरम ने दिन में ही सदन में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘पालतू’ भारतीय टेलीविजन चैनलों को नहीं देखते हैं और भाजपा को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए।

जमीन बेचकर कर्ज चुकायेगी बीएसएनएल, 2018 -19 में हुआ है कुल 14 हजार करोड़ का घाटा

बलूनी ने तंज कसते हुए कहा कि इस देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने कपड़े तक इस देश में धुलवाना पसंद नहीं करते हैं। अतीत में ऐसे बहुत से लोग थे जो भारत और इसकी संस्कृति को पसंद नहीं करते थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वैसे भी मीडिया को पसंद नहीं करती रही है। यह कोई नई बात नहीं है। हर कोई जानता है कि आपातकाल के दौरान मीडिया का गला घोंट दिया गया था।

LIVE TV