भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हुआ नुुकसान, खेलना पड़ेगा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट

क्रिकेट टीम दुबई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला न खेलने के कारण छह अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वुमन चैम्पियनशिप के राउंड छह के तहत इन दोनों चिर प्रतिद्वंदियों को श्रृंखला खेलनी थी लेकिन भारत ने इससे इनकार कर दिया था। आईसीसी ने बुधवार एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा दिए गए लिखित पत्र के आधार पर आईसीसी की तकनीकी समिति ने यह फैसला लिया है।

आईसीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ह्य एक से 31 अक्टूबर के बीच जो श्रृंखला खेली जानी थी वह हो नहीं सकी। इसलिए तकनीकी समिति ने यह फैसला लिया है कि पाकिस्तान को तीन मैचों में हर मैच के दो अंक दिए जाएंगे। आईसीसी की खेलने की शर्तों के मुताबिक यह माना जाएगा की भारत ने इन मैचों में प्रति मैच में 50 ओवरों में शून्य रन बनाए हैं और इसी की तरह नेट रन रेट का फैसला किया गया है।ह्य

बयान में कहा गया है, ह्यतकनीकी समिति भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को लेकर संजीदा है लेकिन उसका मानना है कि बीसीसीआई ने श्रृंखला में हिस्सा न लेने के लिए मजबूत पक्ष नहीं रखा ।ह्य

इस फैसले का मतलब है कि मौजूदा अंकतालिका में कोई बदलाव नहीं होगा और भारत पांचवें स्थान पर बना रहेगा जबकि पाकिस्तान सातवें पर ही रहेगा।

26 जून से 23 जुलाई के बीच होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप में स्वत: क्वालीफाई करने में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने सफलता हासिल की है।

वहीं, भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, और बांग्लादेश को सात से 21 फरवरी 2017 के बीच होने वाले विश्व कप क्वालीफायर में खेलना होगा। इस टूनार्मेंट में शीर्ष चार टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

LIVE TV