डिजिटलीकरण के मामले में भारतीय बीमा कंपनियां दुनिया से पीछे : सर्वेक्षण

भारतीय बीमा कंपनियांनई दिल्ली। भारतीय बीमा कंपनियां अपने वैश्विक समकक्षों की तुलना में डिजिटल प्रौद्योगिकी में निवेश करने के मामले में पीछे चल रही हैं और हमें ऐसी प्रौद्योगिकी अपनाने की जरूरत है, जिससे ग्राहकों की मांग पूरा करने वाले उत्पाद उतारे जा सके। उद्योग चैंबर सीआईआई द्वारा किए गए एक अध्ययन में रविवार को यह जानकारी सामने आई है। सीआईआई-प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) की रपट में कहा गया है, “डिजिटल प्रौद्योगिकी में औसत वैश्विक निवेश पिछले सालों में बढ़ा है, जबकि देश का बीमा उद्योग पीछे छूट रहा है, चाहे वह डिजिटीकरण का स्तर हो या डिजिटल निवेश पर वित्तीय लाभ देना हो। दोनों ही मोर्चो पर वह पीछे है।”

‘भारतीय बीमा उद्योग के लिए विकासशील विचार’ शीर्षक की इस रपट में यह भी कहा गया है कि स्मार्टफोन और इंटरनेट एक्सेस की पैठ बढ़ने से बीमा कंपनियों को नई प्रौद्योगिकी को अपना कर आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना चाहिए।

सेना को बड़ी कामयाबी, हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू मुठभेड़ में ढेर

कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने यहां एक बयान में कहा, “बीमाकर्ताओं को नई पीढ़ी के ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुकूल होना चाहिए तथा निवेश के बदलते माहौल में डेटा के विस्फोट और डिजिटल पदचिन्हों का लाभ उठाना चाहिए।”

बयान में कहा गया है, “डिजिटल इंडिया के बैनर तले मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने ग्राहकों की नई पीढ़ी को पैदा किया है, जो अपने वित्तीय निर्णयों के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में सहज हैं।”

नेपाल में आई भीषण बाढ़, 200 भारतीयों समेत फंसे 600 पर्यटक

बयान में आगे कहा गया है, “इसलिए ऐसी रणनीति को अपनाने की जरूरत है, जो बीमा कंपनियों को बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।”

LIVE TV