भारतीय नौसेना में भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन, सैलरी होगी 80000 से ज़्यादा

भारतीय नौसेनानई दिल्ली : भारतीय नौसेना में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने विभिन्न इंजीनियर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 04 फरवरी 2017 से 24 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पद – एसएससी ऑफिसर।

योग्‍यता – बीई / बीटेक की डिग्री।भारतीय नौसेना भर्ती, भारतीय नौसेना

स्थान – ऑल इंडिया।

अंतिम तिथि – 24 फ़रवरी 2017

आयु सीमा – 02 जनवरी, 1993 से 01 जुलाई, 1998 के बीच।

भारतीय नौसेना भर्ती – एसएससी ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन –

विज्ञापन संख्या – davp/10702/11/1019/1617.

आधिकारिक वेबसाइट का नाम – http://www.joinindiannavy.gov.in.

संगठन का नाम – भारतीय नौसेना।

कुल वेकेंसी – जानकारी उपलब्‍ध नहीं।

कोर्स का नाम – Short service commission officers in Executive Branch (general service/ hydro cadre) and Technical Branch (general service) Jan 2018 course.

पद का नाम – शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर।

महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख़ शुरू – 04 फरवरी 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24 फ़रवरी 2017

एसएसबी साक्षात्कार के लिए अंतरिम तिथि – मई-जुलाई 2017

योग्‍यता – 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (बीई / बीटेक) में स्नातक की डिग्री।

आयु सीमा – उम्‍मीदवार का जन्‍म 02 जनवरी 1993 और 01 जुलाई 1998 के बीच हुआ हो।

वेतनमान – 72,444 – 81,700 रुपये प्रति माह।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर बोध / चर्चा टेस्ट, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

साक्षात्कार की तिथि – SSB interviews for short-listed candidates will be scheduled from May-July 2017 at Bangalore, Bhopal, Coimbatore and Visakhapatnam.

आवेदन ऐसे करें – भारतीय सेना भर्ती में उम्‍मीदवार अपना आवेदन 04 फरवरी 2017 से 24 फरवरी 2017 तक बेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां पर क्लिक करें।

भारतीय नौसेना भर्ती – ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV