एवरेस्ट पर चढ़ने का झूठा दावा, भारतीय दंपति पर होगी कार्रवाई

भारतीय दंपतिकाठमांडू| नेपाल सरकार एक भारतीय दंपति के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिसने कथित रूप से अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर इसमें खुद को माउंट एवरेस्ट शिखर पर खड़ा बताया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय दंपति ने बदल दी तस्वीरें

नेपाली पर्यटन विभाग के प्रमुख सुदर्शन ढाकाल ने कहा कि दंपति ने यह दिखाने के लिए अपनी तस्वीरें कथित रूप से बदल दीं, मानो वे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ गए थे। वर्तमान कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गत 21 मई को विश्व की सर्वोच्च चोटी पर चढ़ने के दिनेश राठौड़ और उनकी पत्नी तारकेश्वरी के दावों की जांच शुरू हो गई थी।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अपनी तस्वीरें प्रस्तुत करने के बाद नेपाल के पर्यटन विभाग ने उन्हें पर्वतारोही प्रमाण पत्र दिया था।

ढाकाल ने कहा, “पर्वतारोहण के उनके दावे झूठे पाए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए सरकार एक समिति का गठन करेगी।

अधिकारियों ने कहा कि दंपति को अपना पर्वतारोही प्रमाण पत्र खोना पड़ेगा और नेपाल में वे भावी पवर्तारोहण के लिए प्रतिबंधित हो जाएंगे।

LIVE TV