भारतीय टीम में 9 साल पहले का एक बार फिर दोहराया गया इतिहास, जाने क्या है पूरी खबर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान दोनों ओर से पिच पर भाइयों की जोड़ियां खेलती नजर आई। टीम इंडिया की तरफ से पांड्या ब्रदर्स तो वहीं इंग्लैंड की ओर से करन ब्रदर्स (सैम और टॉम)। यह भी कुदर्त का ही देन है कि यह चारों खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं। इनमें केवल क्रुणाल पंड्या ही एक स्पिनर हैं, बल्कि हार्दिक, सैम और टॉम तीनों तेज गेंदबाज हैं। सैम और टॉम इससे पहले 2011 में श्रीलंका के विरूद्ध एक-साथ वनडे में खेलते हुए नजर आए थे।

हार्दिक और क्रुणाल भारतीय वनडे इतिहास में एक-साथ खेलने वाले तीसरी भाइयों की जोड़ी है। 6 फरवरी 2019 को न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी-20 मैच में भी दोनों भाई साथ खेल चुके है। मगर, एकदिवसीय मैच में ऐसा जादू पहली बार आया। हार्दिक पांड्या 2016 से टीम में जगह बना रखा है। जबकि क्रुणाल को अभी अपनी जगह पक्की करनी है। पांड्या ब्रदर्स आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाते हमेंशा नजर आते ही रहते हैं।

भारतीय टींम में नौ साल बाद ऐसा मौका आया है जब भारतीय टीम में दो भाई एक-साथ खेल रहे हो। मगर इससे पहले मार्च 2012 में इरफान और यूसुफ पठान एक साथ खेला था। जैसे हार्दिक नें टीम में पहले जगह बनाई ठीक उसी तरह पहले छोटे भाई इरफान ने टीम इंडिया में जगह बनाई बाद में बड़े भाई यूसुफ की एंट्री ली। दोनों 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा भी बने। पठान बंधुओं ने भारत के लिए आठ वनडे और इतने ही टी-20 साथ खेला हैं। इरफान स्विंग तेज गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाजी भी बेहद शानदार करते थे,तो यूसुफ पठान पावर हिटर के रूप में जाने जाते थ और पार्ट टाइम स्पिन भी करते थे।

पठान ब्रदर्स से पहले मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ ने भी भारतीय टीम के लिए 3 मैच एक साथ खेले है।  दोनों ब्रदर्स आजाद भारत के पहले क्रिकेट कप्तान लाला अमरनाथ के ये दोनों बेटे हैं। सुरिंदर आक्रामक और तेज तराख बल्लेबाज थे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था।

LIVE TV