गुजरात में कोस्टगार्ड ने पकड़ा 3500 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ

भारतीय कोस्टगार्डनई दिल्ली। भारतीय कोस्टगार्ड ने गुजरात के समुद्री इलाके में चलाये गए ऑपरेशन में 1500 किलो की हेरोइन बरामद की है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 3500 कीमत है। समुद्र में अब तक कि यह सबसे बड़ी ड्रग की खेप बरामद की गयी है। इस ऑपरेशन में जहाज पर सवार सभी 8 नाविकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी भारतीय हैं, जबकि पकड़ी गई व्यापारी जहाज एम वी हेनरी पनामा में रजिस्टर्ड है।

दुनिया एक दिन भारत के जीएसटी का लोहा मानेगी : पीएम मोदी

भारतीय तटरक्षक दल के पश्चिमी कमान के प्रवक्ता कमांडेंट एस द्विवेदी ने बताया कि पानी का जहाज हेनरी गुजरात के अलंग ब्रेकिंग बंदरगाह पर लाया जा रहा था और उसपर 8 भारतीय नाविक सवार थे।

तटरक्षक दल के अनुसार तीन दिन पहले कोस्ट गार्ड को इन्फॉर्मेशन मिली थी कि गहरे समुद्र में घूम रहे एक जहाज पर कुछ संदिग्ध लोग हैं। इनके पास कुछ गैरकानूनी सामान हो सकता है।  इसके बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो ने नेवी कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। कबाड़ के रूप में लाए जा रहे जहाज से ड्रग तस्करी का भी ये पहला मामला पकड़ा गया है।

कमांडोज ने जब जहाज की तलाशी लेना शुरू किया तो वो हैरान रह गए। जहाज पर अलग-अलग पेटियों में करीब 1500 किलोग्राम हेरोइन मिली। ये हेरोइन अलग-अलग कलर के पैकेट्स में मौजूद थी।

लो अब कलाम भी हो गये साम्प्रदायिक, वीणा और गीता के बीच उलझे मिसाइल मैन

जहाज को तुरंत कब्जे में लेकर उसे 30 जुलाई को गुजरात में पोरबंदर बंदरगाह पर लाया गया है और सभी 8 नाविकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। नौसेना, तटरक्षक दल, आई बी, कस्टम और पुलिस सभी मामले की जांच में जुटे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV