भारतीय कॉल सेंटर प्रतिनिधि का ट्रंप ने उड़ाया मजाक

donald-trump_1458221104एजेंसी/ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय लहजे का इस्तेमाल करते हुए एक भारतीय कॉल सेंटर प्रतिनिथि की नकल उतारी। ट्रंप ने इसे भारत से आए इस फर्जी कॉल को ‘कुटिल बैंकिंग’ की संज्ञा दी। हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए एक महान देश बताया।

अमेरिका के डेलावेयर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बताया कि उन्होंने जब उनकी क्रेडिट कार्ड कंपनी को यह जानने के लिए फोन किया कि उनकी ग्राहक सेवा केंद्र अमेरिका में कार्यरत है या कहीं और तो उन्हें चौंकाने वाली बात पता चली। उनसे बात करने वाला व्यक्ति भारत से बोल रहा था।

उन्होंने बातचीत के भारतीय लहजे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जब उन्होंने ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से पूछा कि वह कहां से है तो उनसे  ‘हम भारत से हैं।’ उनके इस बात से यह स्पष्ट था कि वह भारतीयों के अमेरिकी कंपनियों के लिए काम करने से खुश नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘भारत एक महान देश है। मैं अन्य नेताओं से दुखी नहीं हूं। मैं अपने नेताओं की बेवकूफी के वजह से दुखी हूं।’

LIVE TV