मायावती ने पीछे खींचे कदम, कहा- भारतबंद और आक्रोश दिवस में बसपा नहीं शामिल

भारतबंदनई दिल्‍ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ने कहा कि भारतबंद और आक्रोश दिवस में बसपा शामिल नही है, उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से जनता परेशान है। देशभर में केंद्र सरकार के इस फैसले से अफरा तफरी का माहौल है। उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी कालेधन के खिलाफ है। उनका कहना है कि नोटबंदी को फैसला लेकर पीएम मोदी ने खुद ही भारत बंद का ऐलान किया है।

संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में बसपा अध्‍यक्ष ने कहा कि नोटबंदी का फैसला पांच राज्यो में चुनाव को देखते हुए जल्दबाजी में लिया गया है। इसके लिए पीएम मोदी जनता से माफी मांगे।

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक स्वार्थ में कच्चा फैसला लिया है, विपक्ष एकजुट होकर सरकार से जवाब मांग रहा है। केंद्र सरकार के इस फैसले से जनता परेशान होकर सड़कों पर घूम रही है।

बसपा सुप्रिमों का कहना है कि पीएम मोदी जुमलेबाजी तो बढि़या कर रहे है लेकिन, संसद आने की हिम्मत नही जुटा पा रहे। उन्‍होंने साफ कहा कि बसपा कालेधन के पक्ष में नही उसके खिलाफ है लेकिन, बीस  दिन हो स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है। जनता आज भी परेशान है।

LIVE TV