भायनक सड़क हादसे में 15 लोग घायल, तीन की मौत

फरीदाबाद से ट्रैक्टर लाद कर कानपुर की ओर जा रहा ट्राला अलीगढ़ के जीटी रोड हाइवे पर बायपास से नीचे खेतों में पलट गया। हादसा गांधीपार्क इलाके में भदेसी पुल के पास शुक्रवार तड़के हुआ है।

सड़क हादसे

ट्राला में पीछले हिस्से में दो दर्जन से अधिक मजदूर परिवार सवार थे। यह लोग फरीदाबाद से उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्राला ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और ट्राला हाइवे की रैलिंग तोड़ते हुए कई फिट नीचे खेतों में उलटा होकर जा पलटा। आधा दर्जन सवारी ट्राला और उसमें लदे ट्रेक्टरों में दब गए। सूचना पर गांधीपार्क, मंडराक, क़वारसी थानों के प्रभारी, पुलिस बल, आधा दर्जन एंबुलेंस और तीन क्रेन सहित पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दबे हुए यात्रियों को क्रेन की मदद से निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में 10 बच्चे, 3 महिला 2 पुरुष शामिल। सभी को प्राथिमक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

चार चरण के मतदान के बाद देश में पांचवे चरण के मतदान की तैयारियां हुई तेज

घायलों में एक युवती शिवानी की इसी माह नौ मई को शादी है। उसके पिता फरीदाबाद में टैक्सी चलाते हैं।।वहां से शादी का सामान खरीद कर और अपनी पत्नी, बेटी शिवानी और दो छोटे बेटों को लेकर गांव जा रहा था। शिवानी के माता पिता गंभीर रूप से जख्मी हैं।

पिता की हालत ज्यादा नाजुक है। शिवानी का रो रोकर बुरा हाल। शादी का सारा सामान हुआ बर्बाद हो गया। इधर पुलिस परिवारों को सूचना देकर यहां बुलाने की कोशिश कर रही है। ट्राला चालक एक्सीडेंट के बाद गायब हो गया।उसके मालिक को खबर दी गई  है। इंस्पेक्टर गांधी पार्क धीरेंद्र मोहन के अनुसार घायलों को सकुशल निकाल लिया गया है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

LIVE TV