केंद्र के लिए राहुल ने खड़ी की मुश्किलें, भाजपा को दागी बना रहा ये बड़ा सवाल

भाजपा पर बड़ा दागनई दिल्ली। ‘पनामा पेपर लीक’ मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मिसाल देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेता रमन सिंह को निशाने पर लिया। बता दें रमन सिंह भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ के सीएम है।

ईडी ने रोज वैली समूह की 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां की जब्त

खबरों के मुताबिक़ राहुल गांधी मिशन 2018 को लेकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ‘पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिया गया और उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक : रिपोर्ट

वहीं, इस मामले में सीएम रमन सिंह और उनके परिवार का भी नाम हैं लेकिन उनके खिलाफ अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

पनामा पेपर लीक में सामने आया था कि सीएम रमन सिंह के पुत्र और सांसद अभिषेक सिंह सहित छत्तीसगढ़ के 8 लोगों पर कर चोरी में शामिल होने का आरोप हैं।

हालांकि सीएम और उनके बेटे ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और किसी भी जांच से गुजरने की बात कही है।

संभावना है कि इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट नए सिरे से शुरू कर सकता है। अबतक मामले की जांच आयकर विभाग के हाथ में है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV