भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत फिर भी पीएम मोदी की रैली फ्लॉप

 भाजपा लखनऊ। बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने भाजपा की गाजीपुर में हुई रैली को फ्लॉप बताया है। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। उन्‍होंने कहा कि रैली में मौजूद भीड़ में ज्‍यादातर बिहार के है, जिन्‍हें 250-250 रूपए देकर लाया गया है। उन्‍होंने कहा कि पूरी ताकत लगाकर भी 20 हजार लोगो को ही जमा कर पाई , भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी, फिर भी रैली फ्लाप हुई।

नोटबंदी को लेकर मायावती ने पीएम के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि इतनी जल्‍दबाजी में यह फैसला नही लेना चाहिए था। नोटबंदी से लोगो को पीएम ने मुसीबत में डाला, उन्‍होंने कहा कि महिलाओं और बुर्जुगों को उन्‍होंने सजा दी है। उनका कहना है कि बैंको में अभी पैसा आया नहीं है, देश में अफरा-तफरी का माहौल है। भाजपा इससे पहले भी किसान विरोधी फैसले लेती रही है।

मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि‍ पीएम ने भाषण में गलत बातों का प्रचार किया, भ्रष्टाचार से मुक्ती चाहती है बीएसपी। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते ही कांग्रेस की सत्ता गई, कालेधन को बीजेपी ने सफेद करा दिया। मायावती के मुताबिक घोषणाएं कर पीएम जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम कर हैं।

LIVE TV