कार्यक्रम के दौरान भाजपा का मंच ढहा, पार्टी नेता रामपाल का टूटा पैर

भाजपा का मंच ढहआजमगढ़। अतरौलिया में एक सभा के दौरान भाजपा का मंच ढह गया। यह मंच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के लिए बनाया गया था। यहां केशव प्रसाद सभा को संबोधित करने वाले थे। कार्यक्रम के दौरान ही मंच अचानक टूट गया। हादसे में जनपद महामंत्री रामपाल सिंह का पैर टूट गया।

भाजपा का मंच ढह

ख़बरों के मुताबिक़ मंच टूटने से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। रामपाल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आनन-फानन उसी मंच को ठीककर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

यह घटना शुक्रवार की है और आजमगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, तभी यह हादसा हुआ।

यह तो भाजपा नेता की किस्मत अच्छी थी कि हादसे में केशव प्रसाद पूरी तरह सुरक्षित रहे। बाद में उन्होंने सभा को संबोधित भी किया।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि इस बार साइकिल को पंचर कर वापस भेज देना है। हमें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से मुक्त भारत बनाना है।

भाजपा नेता ने कहा कि सपा के गुंडे गरीब-व्यापारियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जबकि भाजपा की सरकार में गुंडे भाग जाते हैं या तो जेल में ठूंस दिए जाते हैं।

 

LIVE TV